दोस्तों, बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान जनता के लिए बड़ी खुशखबरी! अब सरकार दे रही है हर महीने 150 यूनिट तक बिल्कुल फ्री बिजली. जी हाँ, आपने सही सुना है अब आपको अपने जेब से बिजली के बिल का 1 रूपया भी नहीं देना पड़ेगा | आइये जानते है किसे और कैसे मिलेगा 150 यूनिट फ्री का फायदा.
जी हाँ, राजस्थान सरकार ने जनता को दी सपनों जैसी राहत! अब हर घर को मिलेगा 150 यूनिट तक फ्री बिजली, वो भी बिना झंझट, बिना रिश्वत, बिना किसी मिडलमैन के!
आप सोच रहे होंगे… कैसे मिलेगा ये फायदा? तो सुनिए — केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में एक स्पेशल पोर्टल लॉन्च किया है, जहाँ हर आम उपभोक्ता कर सकता है ऑनलाइन पंजीकरण!
सोचिए ज़रा — अगर आपकी छत पर लगे सोलर पैनल से हर महीने बिजली फ्री में बन रही है, तो बिजली का बिल आएगा या आपको सरकार से धन्यवाद का कार्ड!
अब PM सूर्याघर योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना मिलकर दे रही हैं डबल फायदा — ₹33,000 तक की मदद केंद्र से और ₹17,000 तक राज्य से!
यानि अब 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल पूरी तरह FREE! अब वक्त है “बिल की टेंशन भूलने का और सूरज से अपनी बिजली बनाने का!” तो जल्दी करें — रजिस्टर करें, सोलर लगवाएं, और महीने की बिजली बनाएं बिल्कुल फ्री!



