mahangai ki mar par marham sarkar ne badhaya bhatta

महंगाई की मार पर मरहम, सरकार ने बढ़ाया भत्ता, अब पेंशनर्स को भी मिलेगा बड़ा फायदा

दोस्तों, दिवाली से पहले योगी सरकार का बंपर गिफ्ट! यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दिवाली ऐसा गिफ्ट दिया है जिससे आपकी जेब में extra रुपए आने वाले हैं और आपकी खुशियों की चमक को चार चाँद लगने वाले है |

जी हां! उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। अब यह 55% से बढ़कर 58% हो गया है!

ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी, लेकिन नकद भुगतान अक्टूबर 2025 से मिलेगा। यानी त्योहारी सीजन में आपके खाते में आने वाला है बोनस का बूस्टर डोज़!

सोचिए जरा! इस फैसले से सरकार पर 1,960 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा, लेकिन कर्मचारियों की खुशी – उसकी कोई कीमत नहीं!
इसमें से 795 करोड़ रुपए नवंबर में नकद दिए जाएंगे और पुरानी पेंशन वालों के GPF खातों में 185 करोड़ रुपए ट्रांसफर होंगे।

यानी इस दिवाली नोटों की बरसात होने वाली है!

सीएम योगी ने कहा — यह सिर्फ बढ़ोतरी नहीं, बल्कि हमारे कर्मयोगियों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीप जलाने वाला फैसला है।
उनका कहना है कि यह कदम कर्मचारियों की खरीद क्षमता बढ़ाने और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने में अहम भूमिका निभाएगा।

तो तैयार हो जाइए!
इस दिवाली आपकी जेब भी खिलेगी, घर में मुस्कान बिखरेगी, और सैलरी स्लिप में आएगा वो जादुई नंबर — जो आपकी फेस्टिव सीजन को बना देगा स्पेशल!

योगी सरकार का ये फैसला – दिवाली से पहले हर कर्मचारी के दिल में जलाएगा खुशियों का दीया!

तो दोस्तों आपको योगी जी का यह दिवाली धमाका कैसा लगा, क्या देश की सभी राज्य सरकारों को अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को ऐसा ही तोफा देना चाहिए, अपनी राय कमेंट कर जरुर बताये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *