trophy gai par tijori bhar gai asia cup se bcci ko hua 100 karod ka fayda

ट्रॉफी गई, पर तिजोरी भर गई! एशिया कप से BCCI को हुआ 100 करोड़ का फायदा

ट्रॉफी भले ही हाथ से फिसल गई, लेकिन खजाना भर गया! एशिया कप से BCCI ने कमाए करीब 100 करोड़ रुपए, और अब बोर्ड की कमाई छूने जा रही है 6700 करोड़ का आसमान — मगर IPL की ब्रांड वैल्यू गिरकर दे रही है चेतावनी का इशारा।

जी हाँ, एशिया कप में ट्रॉफी भले पाकिस्तान ने अपने बैग में रख ली हो… लेकिन असली जीत तो BCCI की जेब में आ गई है! क्रिकेट के मैदान पर भारत की जीत सिर्फ रनों से नहीं अरबों के आंकड़ों से भी गूंज रही है! एशिया कप ने BCCI की झोली में करीब 100 करोड़ रुपए का फायदा डाल दिया है! यानी ट्रॉफी नहीं, लेकिन कैश ट्रॉफी पक्की मिल गई!

28 सितंबर को फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था… लेकिन याद है? भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था! नकवी साहब ट्रॉफी और मेडल लेकर चलते बने, पर क्या पता था — BCCI तो असली बाज़ी पीछे से खेल रहा था!

अब ज़रा सुनिए आंकड़ों का जादू — BCCI की फाइनेंशियल रिपोर्ट कहती है कि 2025-26 में बोर्ड की कमाई 6700 करोड़ रुपए तक पहुंचने वाली है! सुनकर यकीन नहीं होता, लेकिन यही हकीकत है | 2017-18 में 666 करोड़ से सीधा 10 गुना उछाल! क्रिकेट के बिज़नेस में ये किसी शतक से कम नहीं!

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं — IPL की ब्रांड वैल्यू में लगातार दूसरे साल गिरावट दर्ज हुई है, करीब 16,000 करोड़ की वैल्यू अब हल्की पड़ने लगी है | क्या आने वाले सीजन में ये फिर उड़ेगा या और गिरेगा? यही है असली सस्पेंस!

वहीं बात करें महिला क्रिकेट की, तो BCCI ने डोमेस्टिक लेवल पर पुरुषों से 3.5 गुना कम खर्च किया — फिर भी WPL से 350 करोड़ का फायदा! यानी महिलाओं ने भी दिखा दिया | अब मैदान पर सिर्फ मर्दों का खेल नहीं चलेगा!

तो कुल मिलाकर —ट्रॉफी किसी और की हुई, पर “Profit Trophy” भारत ने ही जीती! क्योंकि क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं पूरा बिज़नेस एम्पायर है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *