rajniti ka secret formula kal samne aayega

राजनीति का सीक्रेट फॉर्मूला कल सामने आएगा, दिल्ली में तय होगी बिहार की तकदीर

कल होगा बड़ा राजनीतिक धमाका! बिहार NDA की सीट शेयरिंग का फाइनल खेल — शाह-नड्डा की मौजूदगी में तय होगी किसकी किस्मत!

क्या आप जानते हैं बिहार चुनाव का सबसे बड़ा रहस्य अब खुलने वाला है! तीन दिन चली बैठकों, गुप्त डील्स और नेताओं की माथापच्ची के बाद NDA कल यानी शनिवार को अपने सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान करने जा रही है — और ये ऐलान पूरे बिहार की राजनीति की दिशा तय कर देगा।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 11 बजे BJP कोर ग्रुप की हाई लेवल मीटिंग होगी — जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा खुद मौजूद रहेंगे। इस बैठक में न सिर्फ सीटों का बंटवारा तय होगा बल्कि टिकट वितरण पर भी अंतिम मुहर लगने की संभावना है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जदयू को मिली हैं 105 सीटें, लेकिन 6 सिटिंग विधायकों के टिकट कट चुके हैं! यही नहीं, दो विधायक पहले ही पार्टी छोड़कर राजद का दामन थाम चुके हैं। नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है — जो पार्टी लाइन से हटेगा, उसका टिकट पक्का नहीं।

वहीं दिल्ली में चिराग पासवान और नित्यानंद राय की मुस्कराती तस्वीरों ने बड़ा संकेत दे दिया है — NDA में अब कोई रार नहीं, सब कुछ तय है बस ऐलान बाकी है। चिराग पासवान ने कहा, जहां मेरे प्रधानमंत्री मोदी हैं, वहां सम्मान की चिंता की जरूरत नहीं।

इधर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर भी NDA नेताओं की अहम बैठक हुई जिसमें जदयू, बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा समेत कई बड़े नेता टिकट फाइनल करने में जुटे रहे।

लेकिन असली सवाल अब भी बाकी है क्या NDA का ये सीट शेयरिंग फॉर्मूला सबको खुश रख पाएगा? या फिर ऐलान के बाद फूट पड़ेगी नई बगावत?

कल सुबह 11 बजे, दिल्ली से उठेगा वो परदा जहां तय होगी बिहार के नेताओं की तकदीर और चुनावी तस्वीर! Stay tuned क्योंकि कल की सुबह लेकर आएगी बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा Twist!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *