ab bullet Showroom se nahi amazon se aayegi sidhe aapke ghar

अब बुलेट शोरूम से नहीं, Amazon से आएगी सीधे आपके घर

एक फैसले ने पूरी ऑटो इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है, जी हाँ दोस्तों, बाइक खरीदने के लिए अब आपको शोरूम में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे | सिर्फ एक क्लिक में आपको आपकी बाइक दरवाजे पर खड़ी मिल जाएगी | और इसकी शुरुआत की है Royal Enfield ने | अब भाई जिसके नाम में ही Royal है तो वो काम भी Royal ही करेगा |

लेकिन सोचने वाली बात ये है की प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइको को ऑनलाइन बेचने का कदम क्यों उठाया? क्या इसके पीछे कोई चाल है या कंपनी का फायदा छिपा है? या फिर रॉयल एनफील्ड को अब शोरूम कल्चर पर भरोसा नहीं रहा? आखिर कंपनी के इस फैसले के पीछे क्या राज छिपा है? अगर आप भी जानना चाहते है इस इस फैसले के छिपे अदृश्य कारणों को तो इस विडियो को लास्ट तक जरुर देखे |

जहाँ हीरो, होंडा, बजाज, TVS जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियाँ शोरूम की बिक्री बढ़ाने में लगी हैं वहीं Royal Enfield ने पूरा गेम ही पलट दिया | और वो भी इस कदर की मनो कोई मोबाइल या कपड़े खरीद रहा हो | अब बुलेट, क्लासिक 350, हंटर 350, मेट्योर 350 जैसी प्रीमियम बाइक्स आप Amazon से खरीद सकते हैं वो भी सिर्फ एक क्लिक से |

लेकिन आपको बता दू की फ़िलहाल Amazon से Royal Enfield खरीदने की सुविधा सिर्फ 5 शहरों में शुरू हुई है और वो है दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे। कंपनी ने यह भी साफ कहा है की ऑनलाइन बुकिंग भले Amazon पर होगी, लेकिन सर्विस, टेस्ट राइड और वारंटी सब कुछ आपके ही शहर के Royal Enfield Showroom से मिलेगा। मतलब ऑनलाइन सुविधा और ऑफलाइन भरोसा दोनों साथ में!

आपको बतादू की Royal Enfield ने Amazon से पहले Flipkart पर सितंबर महीने में ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी की शुरुआत की थी। और उसका रिजल्ट इतना शानदार मिला की कंपनी खुद चौक गई | ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने से कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा बिक्री की | कुल 1,24,000 से भी ज़्यादा बाइक्स बिकीं यानी हर 40 सेकंड में एक बुलेट | इतनी डिमांड देख कंपनी ने यह सुविधा Amazon पर भी शुरू करने का फैसला लिया | अब सोचिए अगर इतनी डिमांड शोरूम में थी, तो Amazon पर आने के बाद क्या हाल होगा |

जो Royal Enfield कभी राजाओं की सवारी हुआ करती थी आज वो डिजिटल इंडिया की सवारी बन गई है। न कोई बिचौलिया, न लंबा इंतज़ार, बस एक क्लिक और Bullet Is Coming Home.

तो अगली बार अगर कोई बोले बुलेट खरीदनी है भाई! तो बस मुस्कुराकर कह देना Amazon खोल ले, भाई Royal डिलीवरी आ रही है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *