sher louta maidan me 15 saal bad kohali ka gharelu cricket me sher garjan

शेर लौटा मैदान में, 15 साल बाद कोहली का घरेलू क्रिकेट में शेर-गर्जन

क्रिकेट की दुनिया में धमाकेदार खबर! 15 साल बाद… हां, पूरे 15 साल बाद विराट कोहली फिर करने जा रहे हैं घरेलू क्रिकेट में तूफ़ानी एंट्री!

क्रिकेट फैंस तैयार हो जाएं, क्योंकि किंग कोहली एक बार फिर घरेलू मैदान पर अपनी बादशाहत दिखाने वाले हैं! विराट ने खुद फोन करके DDCA को बताया कि वे इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। 15 साल बाद कोहली की वापसी… और यह खबर क्रिकेट जगत में जैसे बिजली बनकर गिरी है! रिपोर्ट्स की मानें तो रांची में फिटनेस पर उनके बयान के बाद BCCI के एक टॉप अधिकारी ने उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए मनाया।

अब सबसे बड़ा सवाल… आखिर क्यों ले रहे हैं कोहली अचानक घरेलू क्रिकेट का रुख? पहले वनडे के बाद कोहली ने साफ कहा था— “मुझे पता है कब आराम करना है और कब खेलना है। 37 की उम्र में रिकवरी टाइम जरूरी हो जाता है।” यानी फिटनेस है टॉप गियर में… और hunger है पहले से दोगुनी!

अब सुनिए सबसे दिलचस्प बातें— कोहली ने आखिरी बार विजय हजारे 2010 में खेला था और अब 24 दिसंबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में धमाका करने को तैयार हैं। दिल्ली की टीम अपने 7 मैच बेंगलुरु में खेलेगी… और सोचिए! वही चिन्नास्वामी स्टेडियम… जहां कोहली IPL में तूफ़ान मचाते हैं—अब वहीं से उनकी घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी होगी!

सूत्र बताते हैं कि BCCI ने हाल ही में रोहित और कोहली दोनों को कहा था— “टीम इंडिया में बने रहना है? तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा!” पिछले साल दोनों ने रणजी खेलकर कमिटमेंट दिखाया… और अब कोहली विजय हजारे में दिखाएंगे अपनी आग!

रांची में हाल ही में 135 रन का तूफानी शतक ठोकने वाले कोहली के पास ट्रॉफी शुरू होने से पहले पूरा समय है… लेकिन suspense अभी बाकी है— क्या कोहली दिल्ली के सारे 7 मैच खेलेंगे? 8 जनवरी तक चलने वाले यह मुकाबले, और 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड सीरीज… फैंस की निगाहें सिर्फ एक बात पर— “किंग कोहली… अब आने वाला है घरेलू क्रिकेट में आपका सुनामी वाला कमबैक!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *