अमेरिका की राजनीति में आज भूचाल आ गया! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धमाकेदार ऐलान करते हुए कहा—अब थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज से आने वाले शरणार्थियों की एंट्री हमेशा के लिए बंद! ट्रम्प ने वॉशिंगटन DC में दो नेशनल गार्ड्स की मौत के बाद ये ऐलान किया और इस हमले को सीधे इमिग्रेशन पॉलिसी से जोड़ दिया। ट्रम्प का दावा—“गलत नीतियों ने अमेरिकियों की जिंदगी नरक बना दी है… और अब सफाई शुरू होगी!”
ट्रम्प यहीं नहीं रुके… उन्होंने कहा—जो लोग अमेरिका से प्यार नहीं करते, जो देश के लिए फायदेमंद नहीं हैं, उन्हें भी निकाला जाएगा! इतना ही नहीं… 19 देशों से आए लोगों की गहरी दोबारा जांच होगी। USCIS ने 27 नवंबर से नई गाइडलाइन लागू कर दी है। हर ग्रीन कार्ड—दोबारा जांच! हर आवेदन—दोबारा चेक! लोग अब पूछ रहे हैं—ये 19 देश कौन से हैं? और किन पर गिरेगी ट्रम्प की ‘सख्ती की गाज’?
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड्स की हत्या के मामले में एक अफगान शरणार्थी गिरफ्तार हुआ था। FBI के मुताबिक—यह व्यक्ति 2021 में अफगानिस्तान से आया और 2025 में शरणार्थी का दर्जा मिला। इसी के बाद अमेरिका ने अफगान नागरिकों की सारी इमिग्रेशन प्रक्रियाएँ तुरंत रोक दीं! USCIS का सीधा बयान—“सुरक्षा पहले… बाकी सब बाद में!”
ट्रम्प ने इस हमले को “मानवता के खिलाफ अपराध” बताया और 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड्स की तैनाती का आदेश दिया। उनके शब्दों में “अब सिर्फ एक इलाज है—रिवर्स माइग्रेशन… यानी लोगों को वापस भेजो!” ट्रम्प का दावा—बाइडेन सरकार के समय 2 करोड़ विदेशी बिना सही जांच के अमेरिका में घुसे! और अब… ट्रम्प का सीधा संदेश— “अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाना है—और इसके लिए सख्ती ही आखिरी रास्ता है!



