31 लाख किसानों का फर्जी खेल पकड़ा गया, एक ही योजना का पति-पत्नी दोनों ले रहे थे पूरा लाभ — मोदी सरकार ने अब सख्त कार्रवाई की ठान ली है, अब कोई नहीं बचेगा
जी हाँ, मोदी सरकार ने अब तक 31 लाख ऐसे लोगों की पहचान की है जो पिछले कई वर्षो से PM किसान सम्मान निधि योजना में घोटाला कर फर्जी तरीके से लाभ ले रहे थे जिससे सरकार को कई करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ है |
जहा देशभर के किसान बेसब्री से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सरकार ने 31 लाख ऐसे लोगों को पकड़ा है, जो नियम तोड़कर मुफ्त का फायदा उठा रहे थे।
कृषि मंत्रालय की जांच में सामने आया कि 19 लाख संदिग्ध मामलों में लगभग 94% में पति-पत्नी दोनों योजना का लाभ ले रहे थे। यानी, एक ही परिवार में दोहरी रकम!
योजना के तहत हर चार महीने में किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाती है। फरवरी 2019 से अब तक 9.7 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। लेकिन अब संदिग्ध लाभार्थियों पर बड़ी कार्रवाई होने वाली है।
सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा है कि 15 अक्टूबर तक सभी संदिग्ध मामलों की जांच पूरी की जाए और गलत लाभार्थियों को सूची से हटाया जाए।
हाल ही में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में 21वीं किश्त के रूप में 2-2 हजार रुपये भेजे गए हैं। और बाकी राज्यों के किसानों को जल्दी ही अगली किश्त का इंतजार रहेगा।
यानी दोस्तों, अब कोई भी नियम तोड़कर मुफ्त का पैसा नहीं ले सकता। मोदी सरकार ने साफ कर दिया है – कानून के आगे सब बराबर हैं!



