tel ka kala paisa Crypto ka safed rasta

तेल का ‘काला’ पैसा, क्रिप्टो का ‘सफ़ेद’ रास्ता! ईरान की 100 मिलियन डॉलर वाली सीक्रेट डील का पर्दाफाश

क्या आप जानते हैं 100 मिलियन डॉलर का तेल सौदा हुआ और ये पूरा खेल हुआ क्रिप्टोकरेंसी के जरिए! जी हाँ, अमेरिका ने इस गुप्त ट्रांसफर को पकड़ लिया है और अब लगी है ऐसी सज़ा, जिससे कई देशों की नींद उड़ गई है |

दरअसल, अमेरिका ने ईरान की उस सीक्रेट डील को पकड़ा है, जो दुनिया की नज़र से छिपकर क्रिप्टोकरेंसी के रास्ते अंजाम दी जा रही थी | ये कोई छोटी-मोटी रकम नहीं, बल्कि 100 मिलियन डॉलर का वो काला खेल है, जिसका हर तार ईरान की सेना और उसके खतरनाक मंसूबों से जुड़ रहा है |

इस पूरे नेटवर्क के दो मास्टरमाइंड, अलीरेजा और आरश… जिन्होंने हांगकांग से लेकर दुबई तक कंपनियों का ऐसा जाल बिछाया कि तेल का पैसा डिजिटल सोने में बदलकर ईरान पहुंचता रहा | अमेरिका ने अब इस पूरे सिंडिकेट पर सबसे कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है |

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये सिर्फ एक डील है या अरबों डॉलर के उस डिजिटल अंडरवर्ल्ड का एक छोटा सा हिस्सा, जहां प्रतिबंध बेअसर हैं? क्या क्रिप्टो वो सीक्रेट हथियार बन गया है, जो दुनिया के सबसे खतरनाक देशों को ताकत दे रहा है? इस डिजिटल भूलभुलैया के पीछे और कितने चेहरे छिपे हैं, ये जानना अभी बाकी है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *