system FAIL bhavishya CANCEL kaun kar raha chatro se khilwad

सिस्टम ‘FAIL’, भविष्य ‘CANCEL’! कौन कर रहा छात्रों से खिलवाड़?

3 दिन, 9 सेंटर्स और हजारों स्टूडेंट्स के सपनों पर ब्रेक! आखिर क्यों बार-बार कैंसिल हो रहा SSC-CGL एग्जाम? जी हाँ, देश के सबसे बड़े कॉम्पिटिटिव एग्जाम में से एक SSC-CGL एक बार फिर विवादों में है। कभी पेपर लीक, कभी नकल, कभी सर्वर डाउन और अब… सीधे-सीधे एग्जाम कैंसिल! दिल्ली, गुरुग्राम, जम्मू, झारखंड, मुंबई समेत 9 सेंटर्स पर स्टूडेंट्स को सेंटर पहुंचने के बाद पता चला कि उनका एग्जाम रद्द हो गया है।

सोचिए, महीनों की तैयारी, हजारों रुपये खर्च, मानसिक दबाव… और आखिरी समय में कहा जाता है—“एग्जाम नहीं होगा!” क्या इतने बड़े लेवल का एग्जाम इस तरह की लापरवाही झेल सकता है?

दिल्ली की सिमरन कहती हैं—“कभी पेपर लीक होता है, कभी सिस्टम फेल, अब सर्वर डाउन… आखिर ये सब कब तक?” वहीं बिहार के प्रभात का सवाल है—“क्या हमारी मेहनत की कोई कीमत नहीं? एक नंबर से रैंक बदल जाती है और यहां पूरा एग्जाम कैंसिल कर दिया जाता है।”

SSC का जवाब है—“सुधार करेंगे, जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी होगी।” लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या ये सिर्फ तकनीकी खराबी है या सिस्टम में कहीं और गहरी गड़बड़ी छिपी है? और सबसे अहम—क्या लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य इसी तरह दांव पर लगता रहेगा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *