सोने-चांदी के दामों में मचा तहलका, लगातार पांचवें दिन आई है बंपर गिरावट, अगर आप शादी-ब्याह के लिए गहने बनवाने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए! क्योंकि ये वक्त है Golden Opportunity का!
जी हां दोस्तों! पिछले एक हफ्ते से सोने और चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिल रही है। जहां पहले लोग सोच रहे थे कि गोल्ड के दाम अब आसमान छूएंगे, वहीं अब मार्केट का रुख पूरी तरह पलट चुका है। सोना सस्ता हुआ है, चांदी भी फिसली है, और यही वजह है कि पूरे बाजार में मचा है हड़कंप!
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? तो सुनिए…
अमेरिका और चीन की मुलाकात ने पूरी दुनिया के बाजार को हिला कर रख दिया है! दोनों देशों के बीच जिस फायर मीटिंग की उम्मीद थी, वो नहीं हुई। बल्कि चीन ने अपने रेयर अर्थ मिनरल्स की डील को एक साल के लिए बढ़ा दिया! और बस इसी फैसले ने सोने की चमक को फीका कर दिया!
आज भारतीय सर्राफा बाजार में 18 कैरेट गोल्ड का भाव 9,240 रुपए प्रति ग्राम है, 22 कैरेट 11,290 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट यानी शुद्ध सोना 12,315 रुपए प्रति ग्राम तक पहुंच गया है! वहीं चांदी की बात करें तो 1 किलो चांदी 1 लाख 52 हजार पर आ गई है! यानी दोस्तों, सोना-चांदी दोनों ही अब अपने रिकॉर्ड स्तर से हजारों रुपये सस्ते चल रहे हैं।
लेकिन ठहरिए… कहानी यहीं खत्म नहीं होती!
अमेरिका की फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है — और अब दिसंबर में एक और कटौती के संकेत मिल रहे हैं! यानी आने वाले दिनों में या तो सोना और भी सस्ता होगा… या फिर आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा!
दुनिया अब दो हिस्सों में बंट चुकी है — एक तरफ पश्चिमी देश बिटकॉइन को बढ़ावा दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ ब्रिक्स देश गोल्ड स्टैंडर्ड की ओर लौट रहे हैं! अब सवाल ये नहीं कि सोना सस्ता होगा या नहीं, सवाल ये है कि क्या आप इस सुनहरे मौके को भांप पाएंगे या नहीं?
दोस्तों! जब सेंट्रल बैंक और बड़े देश खुद सोना खरीद रहे हैं — तो सोचिए, इसका भविष्य किस दिशा में जाएगा? यह गिरावट सिर्फ एक गिरावट नहीं ये है Golden Discount in a Golden Era!
तो अगर आप भी शादी, निवेश या सेविंग की सोच रहे हैं — अब है सही वक्त, क्योंकि सोना फिर से उछलने से पहले आपको अमीर बना सकता है!



