sirf 5 se 10 hajar rupaye me shuru kare ye business kamaye lakho rupaye mahina

सिर्फ 5 से 10 हजार रुपये में शुरू करे ये बिज़नेस, कमाएँ लाखों रुपये महिना

क्या आप भी 5 / 10 हजार रुपये से बिज़नेस शुरू कर लाखो कमाना चाहते है तो रुकिए, आज मैं आपको एक ऐसे गुप्त बिज़नेस के बारे में बताऊंगा जिसमे छोटा निवेश कर मोटा मुनाफा कमा सकते है | और कमा सकते है क्या, कई लोगो ने तो इससे अपनी किस्मत ही बदल ली |

हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है उसकी सबसे बड़ी और सबसे खास बात तो ये है की इसकी डिमांड 12 के 12 महीने रहती है चाहे कोई त्यौहार हो, जन्मदिन हो, एनिवर्सरी हो या किसी को श्रद्धांजलि देनी हो, हर सीजन में यह बिज़नेस चलता है | और दिवाली पर तो यह बिज़नेस आपको रातों-रात बंपर कमाई का मौका भी देता है |

इस बिज़नेस को करना इतना आसान है की इसे आप अपने घर के एक कोने से शुरू कर सकते हैं मात्र 5 से 10 हजार रुपये इन्वेस्ट करके | जी हाँ दोस्तों, मैं बात कर रहा हूँ मोमबत्ती के बिज़नेस की | एकमात्र यही एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आप 200% से 300% तक मुनाफ़ा कम सकते है | इसके अलावा ऐसा कोई बिज़नेस नहीं है जो आपको इतना मुनाफ़ा कमाकर दे |

अब आप सोच रहे होंगे की आज का दौर तो इलेक्ट्रिक लाइट्स, फैंसी लड़ियां, जगमगाती झालरो का है तो फिर एक साधारण-सी मोमबत्ती कैसे आपको लखपति बना सकती है? तो आपको बतादू की भले ही बाज़ार चमकीली लाइट्स से भरा हो, लेकिन दीवाली का त्योहार, आस्था और परंपरा का त्योहार है। ज्योतिष और डेकोरेशन के लिए, मोमबत्ती आज भी हर घर की अटल डिमांड है। ख़ासकर सुगंधित (Aromatherapy) और डिज़ाइनर मोमबत्तियाँ! इनका क्रेज़, लग्ज़री और त्योहारी माहौल को एक ‘दिव्य स्पर्श’ देता है।

दोस्तों, मोमबत्ती अब सिर्फ़ रोशनी नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल और उपहार बन चुकी है। और यही बदलता ट्रेंड आपके लिए ‘मोटा मुनाफ़ा’ कमाने का अनमोल अवसर है।

अब आते हैं सबसे बड़ी बात पर और वो है निवेश। इस बंपर डिमांड वाले बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाखों रुपये नहीं, सिर्फ़ 10 से 15 हजार रुपयों की शुरुआती पूंजी चाहिए। वो भी मोम, बाती, रंग: और सांचे के लिए |

एक साधारण मोमबत्ती बनाने की लागत लगभग 5 रुपये आती है, जिसे आप बाज़ार में आसानी से 10 रुपये में बेच सकते हैं, यानी सीधा 100% मुनाफ़ा। वही सुगंधित या डेकोरेटिव मोमबत्ती बनाने की लागत 15 से 50 रुपये आती है, जो बाज़ार में 50 से 200 तक में बिकती है। सोचिए… यह है 200% से 300% तक का शुद्ध मुनाफ़ा!

और जब डिमांड बढ़ने लगे तो आप Mudra Loan जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर सेमी-ऑटोमैटिक मशीन लगा सकते हैं, जो प्रति मिनट 200 मोमबत्तियाँ तक बना सकती है! तो आज ही अपनी मोमबत्ती का एक ‘ब्रांड’ बनाइए। उसे रोशनी से जोड़िए, उत्साह से जोड़िए, खुशबू से जोड़िए। ग्राहक प्रोडक्ट नहीं खरीदते, वो अनुभव खरीदते हैं। आपकी क्रिएटिविटी ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है।

यह ‘छोटा निवेश, मोटा मुनाफ़ा’ वाला बिजनेस आईडिया आपकी किस्मत को एक नई ‘उड़ान’ दे सकता है! तो क्या आप तैयार हैं, दिवाली के इस ‘गोल्डन चांस’ को अपने हाथों से नहीं फिसलने देने के लिए? अपनी सफलता की लौ खुद जलाने के लिए?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *