trophy vivad par bawal bcci ne pcb chief ko ghera

ट्रॉफी विवाद पर बवाल, BCCI ने PCB चीफ को घेरा, कार्टून की तरह खड़े थे नकवी

एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया को ट्रॉफी न देने पर मचा बवाल! BCCI के तीखे सवालों के आगे PCB चीफ की चौंकाने वाली सफाई, बोले मैं तो कार्टून की तरह खड़ा था | आखिर क्यों नहीं दी गई थी भारत को ACC की ट्रॉफी?

एशियाई क्रिकेट काउंसिल की दुबई में हुई सालाना बैठक में मंगलवार को ट्रॉफी विवाद ने तूल पकड़ लिया | भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में विजेता टीम को औपचारिक रूप से ट्रॉफी न सौंपे जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया | BCCI के सवालों के घेरे में आए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने जो जवाब दिया, उसने एक नया रहस्य पैदा कर दिया है |

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीटिंग में सीधे ACC और PCB चीफ से सवाल किया कि आखिर विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई? यह ACC की ट्रॉफी थी, इसे सम्मानपूर्वक सौंपा जाना चाहिए था | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तीखे घेराव के बाद नकवी ने चौंकाने वाली सफाई दी | उन्होंने कहा कि ACC को कहीं से भी लिखित सूचना नहीं मिली थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी | नकवी ने तो यहां तक कह दिया कि वह तो उस दौरान “बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा” थे |

यह बयान अपने आप में कई सवाल खड़े करता है: क्या भारत ने ट्रॉफी लेने से मना किया था? अगर नहीं, तो नकवी वहां किस अपमानजनक स्थिति में खड़े थे? फिलहाल, इस बवाल को खत्म करने के लिए ACC ने बड़ा फैसला लिया है | क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, काउंसिल के टेस्ट खेलने वाले सदस्य- भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान- अब एक साथ बैठकर इस विवाद का समाधान निकालेंगे |

यह मामला केवल ट्रॉफी देने या न देने का नहीं, बल्कि क्रिकेट कूटनीति का है, जहां BCCI ने PCB चीफ को कटघरे में खड़ा कर दिया है | देखना होगा कि इस सस्पेंस से पर्दा कब उठता है | क्या आपको लगता है कि इस मामले में औपचारिक रूप से ट्रॉफी न देना सही था या यह एक कूटनीतिक चूक?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *