दोस्तो… दुनिया का सबसे सुरक्षित आदमी जब प्रोटोकॉल तोड़ दे—तो समझ जाइए, कुछ बहुत बड़ा होने वाला है!
पुतिन भारत आए और आते ही हुआ कुछ ऐसा कि दुनिया दंग रह गई! दरअसल भारत में कदम रखते ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वो किया, जो दुनिया के बड़े-बड़े लीडर्स सोच भी नहीं सकते! जिस शख्स की सिक्योरिटी को चल-फिरता किला कहा जाता है… जिसने दुनिया की सबसे खतरनाक कार Aurus Senat —अपने साथ एयरलिफ्ट करवाई… उसी पुतिन ने अपनी सुपर-सेफ कार को छोड़कर पीएम मोदी के साथ एक ही गाड़ी में सफर किया!
जी हां! जिस कार में बैठे-बैठे न्यूक्लियर अटैक तक किया जा सकता है… जिसकी खिड़कियां बम और रॉकेट लांचर भी फाड़ नहीं सकते… जिसमें पुतिन की हार्टबीट तक मॉनिटर होती है… वही कार पुतिन ने एयरपोर्ट पर छोड़ दी। ये सिर्फ गाड़ी नहीं है, ये दुनिया की सबसे कड़ी सुरक्षा वाला मूविंग फोर्ट्रेस है।
अब सुनिए वो बातें, जो शायद ही किसी नेता के साथ होती हों— पुतिन का खाना रूस की मोबाइल लैब में टेस्ट होता है… और सबसे हैरान करने वाली बात— उनका मल-मूत्र तक सील्ड बैग में मॉस्को भेजा जाता है, ताकि कोई मेडिकल डेटा हासिल न कर सके! सोचिए, ऐसी सिक्योरिटी वाला इंसान अपनी कार छोड़कर किसी के साथ बैठे… तो ये सिर्फ दौरा नहीं—दुनिया को दिया गया एक मेसेज है!
क्या ये भारत-रूस रिश्तों की नई शुरुआत है? क्या पर्दे के पीछे कुछ बड़ी डील होने वाली है? या फिर ये मोदी-पुतिन की पर्सनल बॉन्डिंग का ऐसा लेवल है, जिसकी दुनिया कल्पना भी नहीं कर सकती? जब दुनिया के सबसे सुरक्षित राष्ट्रपति ने अपनी सुरक्षा ढील दे दी… तो समझिए—भारत की ताकत, भरोसे का असली मतलब, आज दुनिया ने अपनी आँखों से देखा है!



