दोस्तों, कबड्डी की रानी वापस आ गई है! जी हां… भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर दुनिया को बता दिया कि असली बॉस कौन है! ढाका में खेले गए कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है। और यह जीत सिर्फ जीत नहीं… ये है डोमिनेशन, दमखम और देश का दमदार प्रदर्शन!
स्टेडियम खचाखच भरा था, हर तरफ भारत–भारत की गूंज… और तभी मैदान में उतरी भारत की स्टॉर्मगर्ल—संजू देवी! पहली ही रेड में पॉइंट, फिर डिफेंडर्स की सांसे अटका देने वाला टैकल… और बस, यहीं से चीनी ताइपे का गेम बिगड़ना शुरू! शुरुआत में ताइपे ने वापसी की कोशिश की, सुपर टैकल भी किया, लेकिन भारतीय शेरनियों का जोश—अपराजेय!
12वें मिनट में वह पल आया जिसने मैच का नक्शा बदल दिया—संजू की 4 पॉइंट की जानलेवा रेड! पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया… स्कोर पलटा… इंडिया आगे! हाफ टाइम तक भारत 20-16 की मजबूत बढ़त ले चुका था। ताइपे ने दूसरे हाफ में सारे दांव खेल दिए, बोनस, टैकल, रेड—लेकिन भारतीय डिफेंस दीवार बनकर खड़ा रहा!
पुष्पा की तीन अंकों की धमाकेदार रेड… सोनाली का स्टील जैसा डिफेंस… पूनम की बिजली जैसी पकड़—टीम इंडिया हर तरफ से ताइपे पर भारी पड़ी। आखिरी चार मिनट में ताइपे ने सुपर टैकल किया, स्कोर 30-26 तक आया… स्टेडियम में सांसें थम गईं! लेकिन भारतीय टीम ने घबराना मना सीखा हुआ है—उन्होंने एक और ऑलआउट करते हुए मैच को वहीं खत्म कर दिया!
और फाइनल सीटी के साथ… भारत 35-28 से वर्ल्ड चैंपियन! संजू देवी को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, और टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ— लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप! दोनों सीजन में सभी मैच जीते – ZERO DEFEAT!
दोस्तों, ये वही चीनी ताइपे है जिसे भारत ने 2023 एशियन गेम्स में भी हराया था! और इस बार भी हमारे दमदार रेडर और दीवार जैसे डिफेंडर उनके लिए पहेली बने रहे। 18 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने एक-एक टीम को धूल चटाई—थाईलैंड, बांग्लादेश, जर्मनी, युगांडा, ईरान… सबको हरा दिया!
आज भारत ने सिर्फ मैच नहीं जीता… भारत ने दुनिया को बता दिया— कबड्डी की असली महारानी सिर्फ एक है, और वह है—INDIA!
जय हो भारतीय शेरनियों की!



