दोस्तों, इस बार WPL ऑक्शन में धमाका होने वाला है और सबसे पहले मार्की प्लेयर्स का नाम सुनकर ही क्रिकेट फैंस की धड़कनें तेज हो जाएंगी! 27 नवंबर को नई दिल्ली में होने जा रहे इस मेगा ऑक्शन में कुल 277 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 5 टीमों में अभी भी 73 खाली सीटें हैं और इनमें से 23 विदेशी प्लेयर्स हो सकती हैं?
यही नहीं, यूपी वॉरियर्ज के पास सबसे भारी पर्स 14.50 करोड़ रुपए का है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का पर्स कहीं ज्यादा छोटा है—बस 5.70 और 5.75 करोड़! मार्की सेट में भारत की दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह शामिल हैं, लेकिन विदेश की 6 स्टार प्लेयर्स जैसे मेग लैनिंग और एलिसा हीली भी इस ऑक्शन में दम दिखाने वाली हैं, और इनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए तक है।
क्या आपको पता है कि वोल्वार्ट की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख और रेणुका की 40 लाख रुपए है, लेकिन बाकी 6 प्लेयर्स की कीमत 50 लाख से शुरू होती है? इस ऑक्शन में 83 विदेशी, 155 अनकैप्ड और 4 एसोसिएट देशों की प्लेयर्स हैं, साथ ही भारत की 35 इंटरनेशनल स्टार्स भी नीलामी में उतरेंगी, जिससे रोमांच और बढ़ जाएगा। सबसे युवा ऑक्शन प्लेयर्स हैं बांग्लादेश की शोरना अख्तर और वेस्टइंडीज की जजरा क्लैक्सटन, उम्र क्रमशः 18 और 19 साल, जबकि भारत की क्रांति गौड़ सिर्फ 22 साल की हैं। टीमों के पास 8 RTM कार्ड हैं, जिनमें यूपी वॉरियर्ज 4 तक इस्तेमाल कर सकती है, जबकि गुजरात 3 और बेंगलुरु सिर्फ 1।
याद कीजिए, WPL की शुरुआत 2023 में हुई थी, तब मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे सीजन के चैंपियन बने और अब तीसरे सीजन में भी हरमनप्रीत की कप्तानी में मुंबई ने खिताब बरकरार रखा। इस ऑक्शन का हर मोड़, हर पर्स और हर स्टार प्लेयर अगले क्रिकेट सत्र की दिशा तय करेगा—तो तैयार हो जाइए, क्योंकि WPL में इस बार रोमांच, ड्रामा और सस्पेंस का स्तर अब तक का सबसे ऊँचा होगा!



