क्या आपने कभी सोचा है कि अब अपने EPF अकाउंट से पूरा पैसा निकालना उतना ही आसान हो जाएगा, जितना मोबाइल में एक क्लिक करना? जी हां, अब बिना किसी डॉक्यूमेंट, बिना किसी कारण बताए, अपने खाते से 100% पैसा निकाल पाएंगे | ये कोई अफवाह नहीं, बल्कि सरकार का ताज़ा और बड़ा फैसला है!
दरअसल, सोमवार को हुई EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ की बैठक में श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऐसा फैसला लिया है जिसने करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। अब वो दिन गए जब PF निकालने के लिए लंबा फॉर्म भरना, ऑफिस के चक्कर लगाना या क्लेम रिजेक्ट होने का डर था। नए नियमों के तहत न तो कोई कागज़ जमा करना पड़ेगा, न कोई कारण बताना पड़ेगा, सब कुछ ऑटोमैटिक होगा!
सोचिए, पहले शादी या पढ़ाई के लिए सिर्फ 3 बार पैसा निकालने की इजाज़त थी, अब शिक्षा के लिए 10 बार और शादी के लिए 5 बार निकासी की सुविधा मिलेगी। और सबसे खास बात है अब सर्विस पीरियड घटाकर सिर्फ 12 महीने कर दिया गया है। यानी एक साल नौकरी करने के बाद ही आप अपने पैसे पर पूरा हक़ रखेंगे! लेकिन यहाँ एक ट्विस्ट है खाते में 25% बैलेंस रखना ज़रूरी होगा, ताकि ब्याज की कमाई और रिटायरमेंट का फंड सुरक्षित रहे।
EPFO ने इसे डिजिटल रिवॉल्यूशन का नाम दिया है EPFO 3.0. इसमें मोबाइल ऐप, क्लाउड टेक्नोलॉजी और ऑटो क्लेम सेटलमेंट जैसी हाई-टेक सुविधाएं शामिल हैं। और हाँ, पेंशनर्स के लिए तो बोनस है | अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ज़रिए घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा होगा, वो भी मुफ्त में!
सवाल उठता है की क्या यह सिस्टम सच में इतना आसान होगा? क्या अब कोई देरी या झंझट नहीं रहेगा? EPFO का दावा है कि अब PF का हर क्लेम बिजली की रफ्तार से सेटल होगा। यानी अब इंतज़ार नहीं, अधिकार का समय आ गया है!



