अब आपकी कन्फर्म ट्रेन टिकट कभी बेकार नहीं जाएगी | सोचिए, आपने महीने पहले दिल्ली से पटना की कन्फर्म टिकट बुक की, लेकिन अचानक प्लान बदल गया | आमतौर पर आपको टिकट कैंसिल करना पड़ता और भारी फीस कटती | लेकिन अब, रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा सरप्राइज रखा है!
रेलवे की नई व्यवस्था जनवरी 2026 से लागू होगी | अब 60 रुपये से लेकर 240 रुपये तक की कैंसिलेशन फीस कटने का डर खत्म हो जाएगा | सिर्फ इतना ही नहीं, पहले टिकट बदलने के लिए नए टिकट की भी कोई गारंटी नहीं होती थी, लेकिन अब प्रक्रिया आसान और फास्ट होगी | IRCTC वेबसाइट या ऐप पर बस अपने कन्फर्म टिकट पर रीबुकिंग ऑप्शन चुनें, नई तारीख सिलेक्ट करें, सीट उपलब्ध हो तो बुकिंग तुरंत कन्फर्म | और हां, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं!
लेकिन सवाल ये है कि क्या हर टिकट पर ये सुविधा मिलेगी? जवाब: फिलहाल सिर्फ कन्फर्म टिकट पर लागू है | वेटिंग टिकट के लिए नियम बाद में आएंगे | यात्रियों के लिए ये एक छुपा हुआ गहना है | अब अचानक प्लान बदलने पर डर नहीं, परेशान नहीं | बस कुछ क्लिक और आप सुरक्षित, शांति से अपनी यात्रा कर सकते हैं |
आसान, फ्री, सुरक्षित, टाइम-सेवर | रेलवे ने सच में यात्रियों का बोझ हल्का कर दिया है | तो याद रखें, जनवरी 2026 से टिकट बदलना अब चिंता का विषय नहीं |



