बिहार के दरभंगा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने लोकतंत्र की शुचिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है | कांग्रेस नेता डॉ. जमाल हसन ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं | उनका दावा है कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर ‘धांधली’ की गई है, जहाँ एक ही मकान में 112 मतदाताओं को दर्ज किया गया है |
यह कोई मामूली गड़बड़ी नहीं, बल्कि एक सुनियोजित ‘वोटों का फर्जीवाड़ा’ लग रहा है | डॉ. हसन ने बताया कि दरभंगा शहर विधानसभा के बूथ नंबर 170 पर एक ही मकान नंबर में 93 से 112 तक मतदाता दर्ज हैं, जबकि 87 मतदाताओं का कोई मकान नंबर ही नहीं है |
कांग्रेस ने इस ‘महाघोटाले’ का पर्दाफाश करने का दावा किया है | पार्टी ने कहा है कि यह मामला सिर्फ दो बूथों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी टीम हर बूथ की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं |
क्या चुनाव आयोग किसी दबाव में काम कर रहा है? क्या लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करने की कोशिश हो रही है? डॉ. जमाल हसन ने इसे धर्म, जाति या वर्ग का नहीं, बल्कि ‘लोकतंत्र का सवाल’ बताया है | इस मामले ने बिहार की राजनीति में एक नया तूफान खड़ा कर दिया है, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे सकती है |



