चुनावी बिसात पर अब हमशक्ल और वोटकटवा उम्मीदवारों का खेला खत्म! चुनाव आयोग ने EVM पर एक ऐसा साइलेंट स्ट्राइक किया है, जिसने कई सियासी रणनीतिकारों की नींद उड़ा दी है |
अब से EVM पर सिर्फ नाम और निशान नहीं, बल्कि उम्मीदवार का मुस्कुराता हुआ रंगीन चेहरा भी दिखेगा | फॉन्ट इतना बड़ा और बोल्ड कि वोटर को भ्रम में डालना नामुमकिन हो जाएगा | बिहार के चुनाव इस नए अध्याय की पहली परीक्षा होंगे |
कहा जा रहा है कि यह सिर्फ एक तकनीकी सुधार नहीं, बल्कि चुनावी धांधली और वोट काटने की राजनीति पर एक सीधा प्रहार है |
लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस यह है कि इस एक बदलाव से कौन सी पार्टियों का सियासी चक्रव्यूह टूटेगा? क्या अब नेताओं की किस्मत का फैसला उनकी पहचान करेगी, न कि उनके नाम का धोखा? यह बदलाव छोटा दिखता है, पर इसके नतीजे चुनावी इतिहास को पलट सकते हैं |



