क्या आपने कभी सोचा है कि राजनीति की जंग अब हकीकत से निकलकर सपनों तक पहुँच जाएगी? जी हां, बिहार की सियासत में अब ऐसा ही चौंकाने वाला मोड़ आया है। एक AI जनरेटेड वीडियो ने पूरे राजनीतिक माहौल में भूचाल मचा दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर 36 सेकेंड का एक AI जनरेटेड वीडियो जमकर वायरल हो रहा है | इस वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों में उनकी दिवंगत मां हीराबेन आती हैं और कहती हैं “राजनीति के लिए कितना गिरोगे?”
सोचिए, मां-बेटे का रिश्ता, जिसे भारतीय संस्कृति में सबसे पवित्र माना गया है, वही अब राजनीतिक हथियार बन चुका है।
कांग्रेस ने इसे अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा – “साहब के सपनों में आईं मां।”
बस, यहीं से शुरू हुआ तूफ़ान। बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ गंभीर अपमान बताया और कहा कि कांग्रेस अब नीचता की हद तक गिर गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे फ्रॉड बताया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान है।
यह कोई एकतरफा लड़ाई नहीं है। इससे पहले बिहार बीजेपी ने भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का AI वीडियो जारी किया था। अब बड़ा सवाल यही है कि क्या चुनावी राजनीति अब AI के सहारे रिश्तों और भावनाओं पर वार करेगी?, क्या ये वीडियो कांग्रेस के लिए राजनीतिक हथियार साबित होगा या बूमरैंग?



