अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका! सुप्रीम कोर्ट, भारत का सर्वोच्च न्यायालय, अब आपको अपनी टीम में शामिल होने का मौका दे रहा है | जी हाँ, सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के कुल 30 पदों पर भर्ती निकली है, जिनमें 16 पद सामान्य वर्ग, 4 पद एससी, 2 पद एसटी और 8 पद ओबीसी के लिए रिजर्व हैं |
देश की सबसे बड़ी अदालत में नौकरी और बेसिक सैलरी 67,700 रुपए से शुरू! इतना ही नहीं, सरकार के नियमों के अनुसार अलग-अलग अलाउंस भी मिलेंगे |इस भर्ती के लिए एज लिमिट 45 साल तक रखी गई है। यानी अगर आपकी उम्र 30 से 45 साल के बीच है तो यह मौका बिल्कुल आपके लिए है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री, इंग्लिश शॉर्टहैंड में 120 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड, साथ ही कम से कम 5 साल का अनुभव होना जरूरी है।
फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग व पूर्व सैनिकों के लिए सिर्फ 750 रुपए रखी गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टहैंड टेस्ट, रिटन एग्जाम, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जावेगा। लेकिन ध्यान रहे, आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। तो सवाल ये है कि क्या आप इस सुनहरे मौके को गंवाएंगे या सुप्रीम कोर्ट जैसी प्रतिष्ठित संस्था में काम करके अपने करियर को नई उड़ान देंगे? अभी आवेदन करें sci.gov.in पर।



