पैसों की पिच पर महिला क्रिकेट ने मारी बाज़ी। जी हाँ, ये कोई मज़ाक नहीं है! पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पुरुषों के वर्ल्ड कप से ज्यादा हो गई है!
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक ऐसा ऐतिहासिक ऐलान किया है जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया। अब तक जहां पुरुष क्रिकेट पर करोड़ों की बारिश होती थी, वहीं अब महिला क्रिकेटर्स को भी बराबर का सम्मान और पैसा मिल रहा है।
30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में शुरू होने जा रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि दांव पर लगी है। कुल 122 करोड़ रुपए की प्राइज मनी टीमों के बीच बांटी जाएगी। यानी पुरुष वर्ल्ड कप से करीब 39 करोड़ रुपए ज्यादा। चैंपियन टीम को मिलेंगे 39.5 करोड़ रुपए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
अब सोचिए जो चैंपियन टीम बनेगी, उसे अकेले ही मिलेंगे 39.5 करोड़ रुपए। रनर-अप को मिलेंगे करीब 20 करोड़ रुपए, और सेमीफाइनल हारने वाली टीमों की झोली में जाएंगे 9.9 करोड़ रुपए।
अब देखना ये है कि क्या इस बार भारत की महिला टीम अपने देश की मिट्टी पर ये सुनहरा खिताब जीतकर इतिहास रच पाएगी? या फिर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमें फिर से बाजी मार लेंगी?
अबकी बार वर्ल्ड कप सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि सम्मान और बराबरी की लड़ाई का भी गवाह बनेगा। तो तैयार हो जाइए क्योंकि इस बार का महिला वर्ल्ड कप होगा जबरदस्त, ऐतिहासिक और हैरान कर देने वाला।



