देहरादून में दौड़ेगी दो कोच वाली बसें, जी हाँ दोस्तों स्विट्ज़रलैंड वाली फीलिंग मिलेगी अब भारत के देहरादून में। सिर्फ यही नहीं देहरादून की सड़कों पर रोज लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा और सफ़र होगा मेट्रो से सस्ता और आधुनिक।
दरअसल, उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने देहरादून में बाई-आर्टिकुलेटेड इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। ये कोई आम बसें नहीं हैं, बल्कि दो कोच वाली हाई-टेक गाड़ियां हैं जो सीधे स्विट्ज़रलैंड से आ रही हैं। ये बसें बिजली से चलेंगी और कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएंगी, जिससे प्रदूषण की चिंता भी खत्म हो जाएगी।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है: क्या देहरादून की भीड़भाड़ वाली और संकरी सड़कों पर ये लंबी बसें चल पाएंगी? क्या ये बसें वाकई शहर की 40% आबादी को कवर कर पाएंगी जैसा कि दावा किया जा रहा है?
इस प्रस्ताव को अब सरकार के पास भेजा गया है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है, तो देहरादून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का चेहरा पूरी तरह से बदल जाएगा। क्या आप तैयार हैं इस शानदार सफर के लिए? लेकिन सवाल ये है कि शासन की मंज़ूरी मिलते ही देहरादून की पहचान क्या सिर्फ राजधानी तक सीमित रहेगी, या फिर ये शहर बन जाएगा भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड?



