क्या आपने कभी सोचा है एक विधायक, जो जनता की सेवा करने का वादा करता है, वही करोड़ों की काली कमाई छुपाकर बैठा हो तो? जी हां, कर्नाटक की सियासत से हिलाने वाली खबर आई है। कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। और वजह? वो वजह सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
दरअसल, ED ने वीरेंद्र के ठिकानों पर छापा मारा और वहां से मिला 12 करोड़ रुपये कैश, 6 करोड़ की सोने की ज्वैलरी और 1 करोड़ की विदेशी । इतना ही नहीं उनके पास से 4 लग्ज़री गाड़ियां और गोवा के 5 बड़े कसीनो में हिस्सेदारी भी सामने आई है। यह सब देखकर हर कोई हैरान है। आखिर इतना पैसा कहाँ से आया? क्या यह सब अवैध सट्टेबाजी के काले कारोबार का हिस्सा है?
मामला यहीं नहीं रुकता, वीरेंद्र गोवा के पाँच कसीनो के मालिक भी हैं, जिनमें से एक का नाम ‘पप्पीज कसीनो’ है। यह सिर्फ एक विधायक की कहानी नहीं, बल्कि पिछले 8 दिनों में यह दूसरे कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी है। इससे पहले, कर्नाटक के एक और कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से 1.41 करोड़ कैश और 6.75 किलो सोना मिला था।
अब सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक संयोग है या फिर कर्नाटक की राजनीति में भ्रष्टाचार का एक बड़ा जाल फैला हुआ है? क्या ये गिरफ्तारियां सिर्फ शुरुआत हैं, या कोई बड़ा राजनीतिक खेल चल रहा है?



