5 second ki deri aur Shubhanshu khatm

5 सेकेंड की देरी और शुभांशु खत्म, ISRO ने बचाई जान

एक छोटी सी चूक किसी भी अंतरिक्ष यात्री की ज़िंदगी खत्म कर सकती है? जी हाँ दोस्तों, बेंगलुरु में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक सनसनीखेज खुलासा कर सबको चौंका दिया। उन्होंने ISRO को धन्यवाद देते हुए बताया कि अगर इसरो ने वक्त पर अलर्ट न दिया होता, तो आज मैं यहां आपके सामने खड़ा नहीं होता।

दरअसल, एक्सीओम 4 मिशन के दौरान ISRO ने स्पेसएक्स रॉकेट में एक खतरनाक फ्यूल लीकेज का पता लगाया था। एक ऐसी गड़बड़ी, जो अंतरिक्ष में पहुंचने से पहले ही पूरे क्रू की जान ले सकती थी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि शुरुआती पल में SpaceX ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया।

सवाल यह है किआखिर क्यों दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट स्पेस कंपनी ने भारतीय वैज्ञानिकों की बात को नज़रअंदाज़ किया? क्या ये सिर्फ तकनीकी अहंकार था या फिर कोई बड़ा राज़ छुपाने की कोशिश?

शुभांशु ने साफ शब्दों में बताया कि ISRO की बदौलत मेरी ज़िंदगी बची। अब पूरी दुनिया ये जानना चाहती है कि आखिर ISRO ने ऐसा क्या देखा कि उसने तुरंत SpaceX को अलर्ट किया? और क्यों SpaceX ने इतनी बड़ी चेतावनी को हल्के में लिया? और अगर ISRO बीच में न आता तो क्या होता?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *