क्या आपको पता है कि हर कमाई पर टैक्स नहीं लगता? जी हाँ, टैक्स की इस भूल-भुलैया में कुछ ऐसे सीक्रेट रास्ते हैं, जो आपकी इनकम को पूरी तरह टैक्स-फ्री बना सकते हैं। सोचिए, अगर आप लाखों रुपए कमा रहे हों और उस पर सरकार एक भी पैसा टैक्स न ले, कितना बड़ा फायदा होगा!
लेकिन सवाल ये है कि कौन से इनकम सोर्स टैक्स-फ्री हैं? और क्या टैक्स-फ्री होने का मतलब ये है कि आपको ITR भरने की जरूरत ही नहीं?
इसी रहस्य से आज हम पर्दा उठाने वाले हैं। खेती-किसानी से हुई कमाई, बीमा की मैच्योरिटी पर मिलने वाला मोटा अमाउंट, पीपीएफ की ब्याज रकम, स्कॉलरशिप, सरकारी पुरस्कार, शादी में मिले गिफ्ट, सब कुछ आता है इस स्पेशल लिस्ट में। इतना ही नहीं, EPF, NPS और रिटायरमेंट बेनिफिट्स पर भी आपको ऐसी छूट मिल सकती है, जो आपके टैक्स बिल को ज़ीरो कर दे।
अब ज़रा सोचिए, जब आपके आसपास के लोग टैक्स स्लिप भरने में परेशान हों और आप स्मार्ट प्लानिंग करके एक भी पैसा टैक्स न दें… क्या यह किसी सीक्रेट हैक से कम है?
तो क्या आपको इन सोर्सेस का फायदा उठाना आता है, या अब तक आप बिना वजह टैक्स भरते आ रहे हैं?



