IBPS ने क्लर्क भर्ती की आखिरी तारीख बढाई, अगर अब चुक गए तो फिर से मौका मिलना नामुमकिन है। जी हाँ दोस्तों, IBPS ने 10,277 बैंक क्लर्क पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब ये आपके लिए एक आखिरी मौका हो सकता है। पहले आखिरी तारीख 21 अगस्त तक ही था, लेकिन अब आप 28 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये मौका आपके लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है | इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। एज लिमिट 20 से 28 साल है, जिसमें आरक्षित वर्ग को छूट भी दी गई है।
सैलरी? सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे! 24,050 से लेकर 64,480 रुपये तक हर महीने की आकर्षक तनख्वाह मिलेगी। फीस भी तय है – जनरल/OBC/EWS के लिए 850 और SC/ST/PH के लिए सिर्फ 175 रुपये। लेकिन सेलेक्शन का खेल आसान नहीं है। प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम दोनों क्लियर करने होंगे। प्रीलिम्स में 150 सवाल और मेन्स में 190 सवाल पूछे जाएंगे।
तो अब आपके पास सिर्फ कुछ ही दिन हैं। देर मत कीजिए, तुरंत ibps.in पर जाकर अप्लाई कीजिए वरना यह सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल सकता है!



