bsf me 1121 pado par nikli bharti

BSF में 1121 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका!

क्या आप सिर्फ 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं? तो तैयार हो जाइए, क्योंकि अब आपके सामने ऐसा मौका आया है, जिसे मिस करना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है!

जी हाँ, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF ने निकाली है बंपर भर्ती – पूरे 1121 पद, और वो भी हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के लिए। ये वो जॉब है, जहाँ आपको सिर्फ सैलरी ही नहीं, बल्कि देश की सेवा करने का गर्व भी मिलेगा।

लेकिन ध्यान दीजिए ये मौका हर किसी के लिए नहीं है। अगर आपने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स लिया है और 60% मार्क्स लाए हैं, या फिर 10वीं के बाद ITI किया है, तो ही आप इस सुनहरे चांस का हिस्सा बन सकते हैं। और उम्र? 18 से 25 साल वालों के लिए ये सबसे बड़ा गिफ्ट है, जबकि OBC और SC/ST को भी उम्र में खास छूट दी गई है।

सैलरी सुनकर आप दंग रह जाएंगे। इस नौकरी में सैलरी 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक मिलेगी और साथ में DA, HRA और तमाम अलाउंसेज़ मिलेंगे।

अब सवाल ये है क्या आप तैयार हैं उस फिजिकल और लिखित टेस्ट के लिए, जो आपका करियर बदल सकता है? क्योंकि ये सिर्फ नौकरी नहीं सीमा पर देश की ढाल बनने का मौका है।

तो अप्लाई करने से पहले सोचिए मत, सीधा वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं और इस ड्रीम जॉब की रेस में शामिल हो जाएं!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *