tax ka khel bete ko diya paisa tax free

टैक्स का खेल: बेटे को दिया पैसा टैक्स फ्री, लेकिन बहू के साथ नाइंसाफी क्यों?

बेटे को तोहफा ‘टैक्स फ्री’, बहू को क्यों नहीं? जानें इनकम टैक्स का ‘भेदभाव’

बाप-बेटे, भाई-बहन के गिफ्ट पर टैक्स फ्री, लेकिन बहू को दिया तो लगेगा बड़ा झटका! जी हाँ दोस्तों, इनकम टैक्स के पेचीदा नियम आपके ही घर में रिश्तों के बीच ‘गिफ्ट’ को लेकर एक लक्ष्मण रेखा खींच देते हैं?

मान लीजिए, एक पिता ने अपने बेटे को 20 लाख रुपए दिए, टैक्स जीरो! लेकिन अगर वही पिता अपनी बहू को 20 लाख दे दें, तो अचानक टैक्स की तलवार लटकने लगती है। यही नहीं, भाई-बहन के बीच करोड़ों का लेन-देन भी बिना टैक्स के हो सकता है।

इनकम टैक्स एक्ट की धारा 56(2)(x) के तहत रिश्ते ही तय करते हैं कि आपके तोहफे पर टैक्स लगेगा या नहीं। बेटा, भाई, बहन, माता-पिता ये सब रिश्तेदार माने जाते हैं। लेकिन बहू? टैक्स कानून की नज़र में रिश्तेदार नहीं है, जिसका सीधा मतलब है टैक्स की एंट्री!

तो अगली बार किसी को प्यार से लाखों का तोहफा देने से पहले सोचिए, कहीं यही प्यार आपकी जेब पर भारी न पड़ जाए। क्या आपको भी लगता है कि इन नियमों पर दोबारा विचार होना चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर बताएं!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *