पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों पर भारत का करारा जवाब! अबकी बार चेतावनी नहीं, प्रहार होगा. भारत ने 48 घंटे में मिली 3 धमकियो का दिया तूफानी जवाब.
सिंधु जल संधि पर विवाद और पाकिस्तान की भड़काऊ जुबान. पिछले 48 घंटों में पाक आर्मी चीफ, पीएम और पूर्व विदेश मंत्री ने भारत को खुली धमकियां दीं। लेकिन अब भारत ने सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा “अपनी जुबान पर लगाम लगाओ, वरना नतीजा बुरा होगा”।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ कहा—ये बयान पाकिस्तान की नाकामियों को छुपाने की कोशिश हैं। सिंधु जल समझौते पर पाक के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने दोहराया मध्यस्थता न्यायालय का भारत पर कोई अधिकार नहीं।
भारत का संदेश अब बिल्कुल स्पष्ट है धमकी की राजनीति नहीं चलेगी। चाहे पानी का मुद्दा हो या सीमा पार आतंकवाद, हर गलत कदम का अंजाम पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।



