कौन है तेंदुलकर खानदान की होने वाली है बहू?, आखिर क्यों छिपानी पड़ी तेंदुलकर परिवार को इतनी बड़ी खुशखबरी? ऐसा क्या राज है जिसके लिए तोड़े सारे नियम? जानने के लिए बने रहे हमारे साथ.
मुंबई से आई वो ख़बर, जिसने न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी तहलका मचा दिया है। एक ऐसी सीक्रेट डील, जो किसी बंद कमरे में नहीं, बल्कि दो दिलों के बीच हुई है।
तारीख 13 अगस्त। मौका एक टॉप सीक्रेट सगाई। बंद दरवाज़े, हाई-प्रोफाइल सिक्योरिटी और गिने-चुने मेहमान. ये किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ सचिन तेंदुलकर के बेटे, अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की हकीकत है।
तो आखिर कौन है वो मिस्ट्री गर्ल, जिसने मुंबई इंडियंस के इस तूफानी ऑलराउंडर का दिल जीत लिया?
ये नाम है सानिया चंडोक । ये नाम सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि एक विरासत है। सानिया, मुंबई के अरबपति बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. जी हाँ, वही घई परिवार जो इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप और मशहूर ब्रूकलिन क्रीमरी आइसक्रीम ब्रांड का साम्राज्य संभालता है।
लेकिन कहानी में सबसे दिलचस्प मोड़ ये है कि अरबों की इस सल्तनत की वारिस ने फैमिली बिजनेस का सिंहासन नहीं, बल्कि अपने पैशन का रास्ता चुना। सानिया आज पालतू जानवरों के लिए एक लग्ज़री पेट स्पा (Mr. Paws) की डायरेक्टर हैं।
ये सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि पिच की रणनीति और बोर्डरूम के विज़न का मिलन है। अब पूरा देश ये देखने का इंतज़ार कर रहा है कि क्रिकेट और कॉर्पोरेट का यह ‘ग्रैंड अलायंस’ आने वाले समय में क्या सुर्खियां बटोरता है!



