Rahul Gandhi par siyasi bhuchal jaan ka khatra ya naya drama

राहुल गांधी पर सियासी भूचाल: जान का खतरा या नया ड्रामा?

राहुल गांधी की जान को खतरा, अब ये हकीकत या सियासी ड्रामा? आइये जानते है

पुणे कोर्ट में वोट चोरी वाले बयान से जुड़े एक मामले में राहुल गांधी के अपने ही वकील ने उनकी जान को गंभीर खतरा होने का सनसनीखेज दावा कर दिया। इस दावे ने राजनीति में तूफान ला दिया। अब सवाल ये है की क्या सच में राहुल गांधी की जान को खतरा है या सियासी ड्रामा?

लेकिन, कहानी में नाटकीय मोड़ तब आया जब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पूरे दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि वकील ने यह बयान राहुल गांधी की सहमति के बिना दिया है और इसे कोर्ट से वापस लिया जाएगा।

यह पूरा मामला राहुल के उस बयान पर आधारित है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक सच्चा हिंदू नफरत नहीं फैलाता, जिसे कुछ लोगों ने हिंदू समुदाय का अपमान माना था।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह वाकई सुरक्षा से जुड़ी एक गंभीर चेतावनी है या फिर सावरकर विवाद की तरह ही एक और सियासी पैंतरा? सबकी निगाहें 10 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहाँ इस विवादों के बवंडर का अगला रुख तय होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *