t20 ke top 5 batters ki list se bahar hue king kohli

कोहली का सिंहासन छिना, T20 के टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट से बाहर हुए किंग कोहली

क्रिकेट की दुनिया में भूचाल आ गया है! T20 फॉर्मेट के ‘किंग’ विराट कोहली की बादशाहत को तगड़ा झटका लगा है। उनका सिंहासन हिल गया है और वो टॉप-5 की जंग से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ली है ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने, जिससे T20 की सबसे बड़ी लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है।

विराट कोहली का टॉप-5 की गद्दी से हटना सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि उस तख्तापलट का पहला संकेत है जिसकी स्क्रिप्ट बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। कोहली का टॉप-5 से बाहर हो जाने से भारतीय खेमे में खलबली जरुर है, पर असली कहानी भारत से हज़ारों मील दूर, खामोशी से लिखी जा रही है।

सबकी नज़रें नंबर-1 पर बैठे ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल और वॉर्नर पर हैं, लेकिन पर्दे के पीछे एक और खिलाड़ी चुपचाप अपना साम्राज्य बना रहा है। एक ऐसा शिकारी जो गेल के 14,562 रनों के ताज के लिए सबसे बड़ा और असली खतरा है। वो खिलाड़ी है इंग्लैंड का तूफानी बल्लेबाज़- जोस बटलर!

सवाल अब यह नहीं कि कोहली वापस कैसे आएंगे, बल्कि असली सवाल यह है कि क्या जोस बटलर T20 के इस ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में क्रिस गेल को मात देकर क्रिकेट का नया बादशाह बन पाएगा? अपनी राय कमेंट में जरुर बताये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *