PPF

PPF की पावर, हर महीने 500 रुपये जमा करें और बच्चे को बनाये भविष्य का करोड़पति

अब आपका बच्चा भी बनेगा करोड़पति! जी हां, आप हर महीने सिर्फ 2 हजार रुपए की बचत से आपके बच्चे को 15 साल में करोड़पति बना सकते है. और ये मुमकिन है सरकार की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF स्कीम से। यह एक ऐसी जबरदस्त स्कीम है, जहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है, रिटर्न शानदार है और टैक्स की कोई चिंता नहीं। इस स्कीम पर फिलहाल 7.1% का सालाना गारंटीड ब्याज मिल रहा है।

नियम भी बेहद आसान हैं। कोई भी माता-पिता अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। लेकिन याद रहे, एक अभिभावक सिर्फ एक ही बच्चे का अकाउंट खोल सकता है। आप अपने और बच्चे के अकाउंट को मिलाकर साल में न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।

अब आते हैं सबसे दमदार बात पर! अगर आप हर महीने सिर्फ 2000 रुपये भी निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद आपके बच्चे के अकाउंट में होंगे 6 लाख 37 हजार रुपए से भी ज्यादा! और सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि इस पूरी रकम पर—निवेश से लेकर ब्याज और फाइनल अमाउंट तक—एक भी रुपये का टैक्स नहीं लगेगा।

तो सोच क्या रहे हैं? अपने बच्चे को एक सुरक्षित और शानदार भविष्य का तोहफा दीजिए। आज ही अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाएं और इस स्कीम की शुरुआत करें। सरकार की ये स्कीम आपको कैसी लगी, हमे कमेंट में जरुर बताए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *