ना कोहली, ना रोहित… हार्दिक पंड्या रचेंगे वो इतिहास जो भारत में कोई नहीं बना सका! दरअसल क्रिकेट की दुनिया का वो सबसे एक्सक्लूसिव क्लब, जिसका दरवाज़ा आज तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी खोल पाया है! अब ‘हार्दिक पांड्या’ उस दरवाज़े को तोड़ने के लिए तैयार हैं!
जी हाँ! 114 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1812 रन और 94 विकेट झटक चुके पंड्या, अगर इस टूर्नामेंट में 6 विकेट और ले लेते हैं, तो कोहली-रोहित-धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर बन जाएंगे टी20 में 1000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ दूसरे ऑलराउंडर क्रिकेटर. अब तक यह कारनामा सिर्फ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम है. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी रेस में हैं.
क्रिकेट का सारा खेल अब आकर टिक गया है नंबर 6 पर! सिर्फ 6 विकेट… और हार्दिक पंड्या भारत के लिए वो कर देंगे जो आज तक कोई नहीं कर पाया। लोग कहते हैं भारत में अब कपिल देव जैसे ऑलराउंडर नहीं होते! हार्दिक पंड्या सिर्फ 6 विकेट लेकर इस बात को गलत साबित करने की दहलीज पर हैं।
आपको क्या लगता है? क्या पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में ही पंड्या ये रिकॉर्ड बना देंगे, या इंतज़ार और लंबा होगा? अपनी भविष्यवाणी कमेंट्स में लिखिए!



