bharat ka tufani safar 9 wicket se south africa ko dharashai

भारत का तूफानी सफर, 9 विकेट से साउथ अफ्रीका को धराशायी, यशस्वी का शतक, रोहित का 20k रन कारनामा

दोस्तों, क्या बात है! भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में धमाकेदार 9 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली!

विशाखापट्टनम का डॉ. YS राजशेखर रेड्डी स्टेडियम इस बार साउथ अफ्रीका के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टॉस जीतकर भारत ने बॉलिंग का फैसला किया और मेहमान टीम के बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया। क्विंटन डी कॉक ने शतक लगाया, लेकिन बाकी की टीम 270 रन तक ही सीमित रही। क्या आप जानते हैं कि भारत के लिए कौन बनेगा हीरो?

यहाँ आया भारत का तूफान – कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल कर दिया, दोनों ने मिलकर 4-4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सिर्फ केशव महाराज ने अपना इकलौता विकेट लिया। 271 के टारगेट का सामना करते हुए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने ऐसा धमाका किया कि दर्शक बस हैरान रह गए।

रोहित ने 75 रन बनाकर अपनी फिफ्टी पूरी की और यादगार लम्हा बना डाला – यह उनकी सीरीज में पहली फिफ्टी थी! लेकिन असली धमाका यशस्वी ने किया – 111 गेंद में शानदार शतक। विराट कोहली ने 40 गेंद में फिफ्टी लगाकर जीत को और भी आसान बना दिया। दोनों ने मिलकर सिर्फ 41वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।

और हाँ दोस्तों, रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए! यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ही कर पाए हैं। तो यही है शानदार भारत की जीत की कहानी – साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात, सीरीज 2-1 से अपने नाम! अब सभी की नजरें आगामी 5 टी-20 मुकाबलों पर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *