बंगाल में आज कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे देश का ध्यान खींच लिया… जहां निलंबित TMC विधायक ने, कड़ी सुरक्षा के बीच, बाबरी की तर्ज पर मस्जिद की नींव रख दी!
बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में राजनीति, धर्म और शक्ति—तीनों की जमीन हिल गई। आज शनिवार को, TMC से सस्पेंड किए गए विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद की आधारशिला रखी… और यह सब हुआ हजारों नहीं, लाखों लोगों की मौजूदगी में!
कहानी की शुरुआत सुबह से ही हो गई—पूरा इलाका हाई अलर्ट, सेंट्रल फोर्स की 19 टीमें, BSF, RAF और पुलिस के 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात!
कहने को तो यह एक शिलान्यास था… लेकिन माहौल? जैसे कोई बड़ा राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन!
मंच पर मौलवी, फीता-कटिंग… और भीड़ में गूंजता हुआ— नारा-ए-तकबीर… अल्लाहु अकबर! सबसे बड़ा सीन—2 लाख से ज्यादा लोग, अपने-अपने तरीके से ईंट लेकर पहुंचे… कोई सिर पर, कोई ट्रॉली में, कोई रिक्शे में! यह दृश्य पूरे बंगाल में चर्चा का तूफान बना चुका है।
हुमायूं कबीर ने दावा किया— हिंसा भड़काने की साजिशें हुईं, लेकिन मस्जिद की नींव कोई नहीं रोक सकता! और उन्होंने कोर्ट के आदेशों के बाद नींव रख भी दी।
इधर BJP ने इसे बताया— मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति, तो वहीं वरिष्ठ नेता अमित मालवीय बोले— ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं, इससे राज्य की शांति खतरे में पड़ सकती है!
इस पूरे कार्यक्रम के लिए 150 फीट लंबा स्टेज, 60 हजार बिरयानी पैकेट और 2 हजार वॉलंटियर… साफ दिखता है—यह सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम नहीं, एक मेगा-पॉलिटिकल शो था!
लेकिन असली सवाल अभी भी हवा में है— क्या यह मस्जिद विवाद और भड़का देगा?, क्या बंगाल की राजनीति में इसका बड़ा भूचाल आने वाला है? और क्या यह हुमायूं कबीर की नई राजनीतिक पारी की शुरुआत है?
बेलडांगा में हुई इस एक नींव ने… बंगाल की राजनीति की नींव हिला दी है!



