भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज से पहले बड़ा धमाका… टीम इंडिया में दो दिग्गजों की धमाकेदार वापसी! और… वर्ल्ड कप की नई जर्सी ने मचा दिया तहलका!
दोस्तो… क्रिकेट फैन्स के लिए आज की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़! BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, और इस स्क्वॉड में है दो ज़बरदस्त वापसी… शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की!
लेकिन रुकिए… कहानी यहीं खत्म नहीं होती! जसप्रीत बुमराह, जिन्हें वनडे से आराम मिला था, अब टी-20 में अपनी धमाकेदार रफ्तार से आफ़्रीकी टीम पर कहर बरपाने को तैयार हैं!
आज रायपुर में BCCI ने एक और बड़ा धमाका किया—टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की नई जर्सी लॉन्च! रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और BCCI अधिकारी की मौजूदगी में ये जर्सी लॉन्च हुई, और भाईसाहब… जर्सी का लुक देखकर फैन्स कह रहे हैं—“ये आग है आग!”
अब बात करते हैं टीम की— टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, और उपकप्तान की सीट पर वापसी कर चुके हैं शुभमन गिल। हालांकि… बड़ा ट्विस्ट! कोलकाता टेस्ट में लगी चोट के बाद शुभमन गिल की फिटनेस अभी मेडिकल क्लियरेंस पर निर्भर है। यानी शुरुआती मैचों में उनकी एंट्री पर थोड़ा सस्पेंस कायम है!
दूसरी ओर… हार्दिक पंड्या 73 दिनों बाद वापसी कर रहे हैं। और सिर्फ वापसी नहीं… मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ये साबित कर दिया—“लौटकर आया हूं… कुछ बड़ा करने के लिए!”
लेकिन एक चौंकाने वाली बात— रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी को इस बार मौका नहीं मिला। क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी सवाल उठाए हैं… पर टीम मैनेजमेंट का फैसला साफ—ये स्क्वॉड वर्ल्ड कप तैयारी मोड में है।
और अब सबसे बड़ा सवाल— क्या ये नई टीम साउथ अफ्रीका में जीत की पटाखेबाज़ी करेगी? 9, 11, 14, 17 और 19 दिसंबर – पाँच धमाकेदार मुकाबले… यानी दिसंबर में क्रिकेट का महायुद्ध! दोस्तों, जर्सी नई… जोश नया… और टीम इंडिया का इरादा भी नया—टी-20 वर्ल्ड कप सिर्फ जीतना नहीं… फतह करना है!



