दोस्तों, AI का खेल राजनीति में अब नया तूफान लेकर आया है! कांग्रेस ने PM मोदी का चाय बेचते हुए AI वीडियो पोस्ट किया… और फिर क्या—पूरी पॉलिटिक्स में मच गया भूचाल!
भारत की राजनीति में आज एक धमाकेदार ट्विस्ट आया! कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में PM को केतली हाथ में लिए, जोर-जोर से चाय-चाय पुकारते दिखाया गया है। जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ—इंटरनेट पर हड़कंप मच गया! सवाल उठने लगे—क्या यह राजनीति का नया हथियार है?
वीडियो में मोदी रेड कारपेट पर चलते दिखते हैं, पीछे देशों के झंडे लहराते हुए… यहां तक कि BJP का झंडा भी। पर असली बवाल तब मचा जब वीडियो शेयर किया कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने और लिखा—“अब ई कौन किया बे!” बस, इसी एक लाइन ने ज्वाला भड़का दी! BJP ने इसे शर्मनाक और दुर्भावनापूर्ण करार दिया।
और ये पहला मामला नहीं! 12 सितंबर को कांग्रेस ने एक AI वीडियो पोस्ट किया था जिसमें PM मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबेन से सपने में बातचीत करते दिखाए गए थे। बीजेपी ने इसे भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया था। 22 अक्टूबर को एक और वीडियो आया—इसमें डॉनल्ड ट्रंप हिंदी में मोदी को आदेश देते नजर आए—“पाकिस्तान पर हमला बंद करो… तेल मत खरीदो।” वीडियो का अंत एक तगड़ी लाइन से हुआ—“डरपोक प्रधानमंत्री देश का भला नहीं कर सकता।” बाद में PIB ने इसे फर्जी और भ्रामक घोषित किया।
लेकिन कहानी यहां पलट जाती है! कांग्रेस ही नहीं, BJP की बिहार यूनिट ने भी AI वीडियो पोस्ट किया। इसमें राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी और अखिलेश यादव अजीब-अजीब प्रॉप्स पकड़े दिखे—जैसे पुराने कारनामों की नई खिल्ली।
तो सवाल ये है—AI अब राजनीति का हथियार बन चुका है या मनोरंजन का बहाना? और सबसे बड़ा सवाल—सच्चाई कौन बताएगा?… AI या आप की निगाहें!?



