december me 19 din bank band dekhe kis din aapka rajya band rahega

दिसंबर में 19 दिन बैंक बंद, देखें किस दिन आपका राज्य बंद रहेगा

ब्रेकिंग अलर्ट! अगर दिसंबर में बैंक का कोई भी काम निपटाने की सोच रहे हैं… तो जरा संभल जाइए! क्यूंकि आने वाला महीना आपके बैंकिंग प्लान्स को पूरी तरह हिला सकता है! जी हां… दिसंबर में पूरे 19 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं! क्या? चौंक गए न? आइए ज़रा पूरी लिस्ट पर नज़र डालते हैं, वरना आपका जरूरी काम फंस सकता है!

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2025 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। और ये लिस्ट कोई साधारण लिस्ट नहीं… ये है उन तिथियों की अल्टीमेट कैलेंडर वॉर्निंग, जिन दिनों बैंक के दरवाज़े बंद मिलेंगे! ध्यान रहे—ये सभी छुट्टियाँ पूरे देश में नहीं हैं, बल्कि अलग-अलग राज्यों की हैं। लेकिन गलती से भी बिना चेक किए बैंक मत पहुंच जाना… वरना लौटना पड़ेगा खाली हाथ!

1 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में इंडिजिनस फेथ डे, 3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर फीस्ट, 5 दिसंबर को J&K में शेख अब्दुल्ला जयंती, और 12 दिसंबर को मेघालय में पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस… छुट्टियाँ लगातार लाइन में खड़ी हैं!

सस्पेंस यहीं खत्म नहीं होता! 18 दिसंबर को दो राज्यों में छुट्टी, 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस, 20 और 22 दिसंबर को सिक्किम के त्योहार, फिर 24 और 25 को क्रिसमस, और 26 दिसंबर को मिजोरम, मेघालय व तेलंगाना में जश्न की छुट्टियाँ। यानी दिसंबर—फेस्टिवल्स और बैंक हॉलिडेज़ का कंबो पैक!

इसके बाद 30 और 31 दिसंबर—साल के आखिरी दो दिन भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे! ऊपर से रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार… और कुल मिलाकर हो गए पूरे 19 दिन!

तो ध्यान रखिए—दिसंबर में बैंक जाने से पहले… छुट्टियों की ये पावरफुल लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें। वरना नया साल शुरू होने से पहले ही आपकी टेंशन शुरू हो जाएगी!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *