दोस्तों, क्रिकेट के दीवानों के लिए बड़ी खबर! रोहित शर्मा और विराट कोहली को आखिरकार 2027 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं? यह सवाल हर फैन के दिमाग में गूंज रहा है! और अब बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने इस पर बड़ा बयान दे दिया है। क्या आप तैयार हैं जानने के लिए कि RO-KO जोड़ी की वापसी कितनी धमाकेदार होने वाली है?
रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्कल ने कहा – ‘कोहली और रोहित का अनुभव किसी और खिलाड़ी में नहीं मिलता। अगर ये दोनों फिटनेस बनाए रखते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तो बिल्कुल! वे बड़े टूर्नामेंट खेलने और जीतने के एक्सपर्ट हैं।’ सोचिए, भारत की ये धाकड़ जोड़ी मैदान पर धमाका करने के लिए तैयार है!
मॉर्ने मोर्कल ने आगे कहा, ‘मैंने उनके खिलाफ कई मैच खेले हैं, उनकी बल्लेबाजी ने मेरे रातों की नींद उड़ा दी। इसलिए मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ, अगर फिट हैं तो वर्ल्ड कप उनका होना चाहिए!’ वाह, क्या अनुभव है! क्या फैंस उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में 2027 वर्ल्ड कप में देख पाएंगे?
और बात सिर्फ 2027 वर्ल्ड कप तक सीमित नहीं है! साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में RO-KO की जोड़ी मैदान पर कहर ढाएगी। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में रोहित और कोहली की फॉर्म ने सबको हैरान कर दिया था। अब भारत टेस्ट हार का बदला लेने के लिए उतर रहा है। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये सीरीज बनने वाली है ऐतिहासिक, रोमांचक और दमदार!



