दोस्तों… क्रिकेट में अहंकार की सबसे बड़ी हार! जिस कप्तान को बुमराह ने ‘बौना’ कहा… उसी ने भारत को 25 साल बाद घर में क्लीन स्वीप कर दिया
गुवाहाटी से बड़ी खबर — भारत 408 रन से हारा! जी हाँ, सुनकर झटका लगेगा… और लगे भी क्यों न! बरसापारा स्टेडियम में टीम इंडिया का पूरा टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर, पूरा बैटिंग यूनिट… एक-एक कर बिखर गया। 549 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम सिर्फ 140 रन पर ढेर! साउथ अफ्रीका ने भारत को कोलकाता में 30 रन से हराया था और अब गुवाहाटी में 408 रन से कुचल दिया।
लेकिन बड़ा सवाल – ये वही साउथ अफ्रीका है, जिसे हम घर में हर बार धूल चटाते थे… फिर अचानक ये ‘सुपरह्यूमन परफॉर्मेंस’ कैसे? हार्मर–यानसन की जोड़ी ने तोड़ दिया भारत स्पिनर साइमन हार्मर, जिन्होंने 2 मैच में 17 विकेट चटका दिए — सीरीज के असली विलेन या हीरो, आप जैसा चाहे कह लें! पहली पारी में भारत 201 पर आउट, दूसरी में 140 पर आउट – और मार्को यानसन? 93 रन + 7 विकेट! यानि दोनों ने अकेले भारत की बैटिंग की रीढ़ ही तोड़ दी!
लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तो अभी बाकी है… जिस टेम्बा बावुमा को बुमराह ने पहले टेस्ट में ‘बौना’ कहा था — वो कप्तान अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारा! 12 में से 11 जीते… एक ड्रॉ। और गुवाहाटी की ये जीत? उनकी कप्तानी का सबसे बड़ा स्टेटमेंट! 2004 नागपुर में 342 रन से ऑस्ट्रेलिया से हार… और अब 408 रन से साउथ अफ्रीका के खिलाफ— ये रिकॉर्ड लंबे समय तक भारत क्रिकेट को चुभने वाला है!
टीम इंडिया सीधा 4th से 5th पर गिर गई। साउथ अफ्रीका मजबूती से दूसरे नंबर पर। ये हार सिर्फ एक मैच नहीं… एक चेतावनी है! अगर टीम इंडिया अभी नहीं जागी, तो आने वाला WTC सफर और भी मुश्किल होने वाला है!



