Sundar Pichai ka bada jhatka ai chin lega ceo ki kursi

सुंदर पिचाई का बड़ा झटका: AI छीन लेगा CEO की कुर्सी?

यह खबर तो साधारण नहीं… ये भविष्य का अलार्म है! जब दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल के CEO सुंदर पिचाई खुद कह दें कि “AI एक दिन CEO को भी रिप्लेस कर सकता है”—तो बात सिर्फ टेक्नोलॉजी की नहीं, आने वाली नई दुनिया की है। सोचिए… वो दुनिया जहां सबसे ऊँचे पद पर बैठा इंसान भी मशीनों से डरने लगे।

BBC को दिए इंटरव्यू में पिचाई ने वही बात कही जो आज तक लोग सिर्फ फिल्मों में देखते थे। उन्होंने साफ कहा कि अगले 12 महीनों में AI इतना विकसित हो जाएगा कि वह कई जटिल काम इंसान से ज्यादा बेहतर, ज्यादा तेज़ और बिना गलती के कर सकेगा। और यही बात असली खतरा नहीं… असली खतरा है वह बदलाव जो चुपचाप हमारी नौकरियों, हमारे स्किल्स और हमारी पूरी फ्यूचर लाइफ़ को हिला देने वाला है।

पिचाई ने एक मुस्कान के साथ कहा—“एक CEO जो करता है… वो शायद उन कामों में से एक है जिसे AI आसानी से कर सकता है।” यही लाइन दुनिया के करोड़ों लोगों के लिए चेतावनी बन चुकी है। क्योंकि जब सबसे बड़ी कंपनी का प्रमुख ये मान ले कि उसका अपना पद भी सुरक्षित नहीं, तो सोचिए—आम नौकरियां किस हद तक बदलने वाली हैं। दूसरी तरफ OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भी कह चुके हैं—“AI एक दिन मेरा काम मुझसे बेहतर करेगा।”

Klarna के CEO से लेकर कई बड़े उद्योगपति मान रहे हैं कि AI 90% मैनेजमेंट वर्क ऑटोमेट कर देगा। एक सर्वे में 49% CEO तक बोल चुके हैं कि उनकी जॉब के ज्यादातर काम मशीन पहले से कर सकती है। पर कहानी में असली ट्विस्ट है Nvidia के CEO जेनसन हुआंग का बयान—उन्होंने कहा कि AI भले ही 1000 गुना तेज हो, लेकिन इंसान को पूरी तरह रिप्लेस करने की उसकी क्षमता अभी भी अधूरी है। यानी खेल खत्म नहीं हुआ… शुरुआत हुई है।

अब बड़ा सवाल ये—क्या AI हमारी नौकरी लेगा या हमें नई नौकरी देगा? क्या आने वाले समय में बॉस इंसान होगा या मशीन? असली राज यही है कि जो लोग AI को अपनाएंगे, वही आगे बढ़ेंगे… और जो नहीं अपनाएंगे, वे इस दौड़ से बाहर हो जाएंगे। यही है इस पूरी कहानी का Hidden Secret, यही असली Power Punch—AI से डरना नहीं, इसे चलाना सीखना है… नहीं तो भविष्य पीछे छोड़ देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *