क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही दिक्कत से दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल सर्विसेज एक साथ ठप हो सकती हैं? मंगलवार की शाम ठीक 5 बजे कुछ ऐसा ही हुआ जब X, ChatGPT और Canva जैसी दिग्गज प्लेटफॉर्म अचानक चार घंटे के लिए बंद पड़ गए। लोग साइन इन नहीं कर पाए, पोस्ट नहीं कर पाए, यहाँ तक कि DownDetector जैसी सर्वर स्थितियों पर नजर रखने वाली साइट भी खुद डाउन हो गई।
सवाल उठता है—आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसने 75 लाख वेबसाइट्स तक को घुटनों पर ला दिया? यही है इस खबर का हिडन सीक्रेट और यही वह मोड़ है जहां से कहानी और रोमांचक हो जाती है। असल वजह सामने आई—Cloudflare, इंटरनेट की वह नस, जिसके सहारे दुनिया की करोड़ों वेबसाइट्स चलती हैं, अचानक ही अपना तालमेल खो बैठा। एक चिंगारी ने पूरे डिजिटल जंगल को आग लगा दी।
दुनियाभर में यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया। कुछ लोगों को ऐसा लगा जैसे उनका इंटरनेट गायब हो गया हो, क्योंकि 43% यूजर्स पोस्ट देख ही नहीं पा रहे थे, 23% वेबसाइट ही नहीं खुल रही थीं और 24% लोग अपने ही कनेक्शन से जूझ रहे थे। सोचिए… एक क्लिक करने पर पोस्ट नहीं खुल रही, टाइमलाइन खाली, और स्क्रीन पर सिर्फ एरर। क्या आपको याद है—जब X पहले डाउन हुआ था? 26 अप्रैल 2024, फिर उससे पहले 21 दिसंबर 2023… और अब 2025 में फिर वही अंधेरा लौट आया। क्या ये सिर्फ एक तकनीकी गलती है या आने वाले समय का कोई डिजिटल चेतावनी संकेत?
इलॉन मस्क की 44 बिलियन डॉलर में खरीदी गई यह कंपनी पहले भी संकटों से गुजर चुकी है। CEO बदलने से लेकर बड़े पैमाने पर टीम में कटौती तक—हर मोड़ पर X ने दुनिया का ध्यान खींचा है। लेकिन आज की ये घटना सिर्फ X की नहीं, बल्कि उस इंटरनेट दुनिया की भी है जिस पर करोड़ों लोग हर सेकंड भरोसा करते हैं। Cloudflare ने कहा है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं और जल्द अपडेट देंगे… लेकिन असली सवाल अब भी हवा में तैर रहा है—अगर इंटरनेट की रीढ़ जैसी कंपनी ही लड़खड़ा जाए, तो क्या दुनिया एक क्लिक में रुक सकती है?



