2 din me mumbai aayegi trophy varna bcci ka plan b pakistan par bhari padega

दो दिन में मुंबई आएगी ट्रॉफी, वरना BCCI का प्लान-B पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा

दोस्तों! अब शुरू हो चुका है असली मुकाबला — मैदान से बाहर का क्रिकेट वॉर! जी हां, एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच फिर भड़क उठी है क्रिकेट की जंग! क्योंकि अब BCCI ने भी खेल दिया है अपना प्लान B कार्ड!

भारत ने एक महीने पहले दुबई में पाकिस्तान को धूल चटाकर जीता था एशिया कप — लेकिन, जीत के बाद भी ट्रॉफी अभी तक भारत नहीं पहुंची! आप सुनकर हैरान रह जाएंगे… कि ये चमचमाती ट्रॉफी अब भी पाकिस्तान के पास कैद है! और सबसे बड़ी बात — पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, जो PCB और एशियन क्रिकेट काउंसिल दोनों के अध्यक्ष हैं, ट्रॉफी देने से साफ इनकार कर चुके हैं!

अब सवाल उठता है — क्या मोहसिन नकवी वाकई किसी राजनीतिक गेम के हिस्से के तौर पर ट्रॉफी रोक रहे हैं? या फिर ये सिर्फ एगो वॉर है दोनों देशों के बीच? क्योंकि जब फाइनल के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार किया, तो तभी से ये विवाद और भी गर्मा गया!

BCCI के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है — हमने 10 दिन पहले एसीसी अध्यक्ष को चिट्ठी भेजी थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया। अगर ट्रॉफी दो दिन में नहीं आई… तो 4 नवंबर से हम ये मामला ICC की मीटिंग में उठाएंगे! यानि अब पाकिस्तान के लिए शुरू होने वाली है उल्टी गिनती! अगर ट्रॉफी नहीं दी गई, तो BCCI करेगा इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा एक्शन!

क्रिकेट की इस कूटनीति में अब सिर्फ बल्ला और बॉल नहीं, बल्कि सम्मान और स्वाभिमान का सवाल है! ट्रॉफी जीत चुकी टीम भारत अब किसी की मेहरबानी का इंतज़ार नहीं करेगी! क्योंकि जब बात आती है राष्ट्र की शान और खिलाड़ियों के मान की… तो BCCI भी बन जाता है Team India का असली वॉरियर!

अब देखना ये है दोस्तों — क्या दो दिन में ट्रॉफी मुंबई पहुंचेगी, या फिर BCCI का प्लान B करेगा पाकिस्तान को क्लीन बोल्ड! क्रिकेट के मैदान से बाहर की ये लड़ाई… अब बन चुकी है ट्रॉफी वॉर 2025! Stay tuned, क्योंकि अगला ओवर अब BCCI के नाम!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *