रोहित शर्मा के साथ अच्छा नहीं हुआ, वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने पर फैंस ने BCCI को खरी-खरी सुनाई | जी हाँ, जिस कप्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई, उसी हिटमैन रोहित शर्मा से वनडे क्रिकेट की कप्तानी छीन ली गई है। वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद से चल रहा सस्पेंस खत्म, लेकिन इस फैसले ने करोड़ों फैंस को चौंका दिया है |
शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक ऐतिहासिक और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए युवा सनसनी शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है | यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले की गई है | इतना ही नहीं, टेस्ट फॉर्मेट के साथ-साथ अब गिल को वनडे टीम की भी पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है |
यह खबर क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल गई है, क्योंकि रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा है | उन्होंने 56 वनडे मैचों में 42 जीत हासिल की, यानी 76% का बेहतरीन जीत प्रतिशत | वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया तीन ICC व्हाइट बॉल फाइनल में पहुंची थी | यही वजह है कि फैंस और कई क्रिकेट पंडित BCCI के इस कदम से नाराज हैं | उनका मानना है कि रोहित को कम से कम 2027 वर्ल्ड कप तक तो कमान सौंपे रखनी चाहिए थी |
वहीं, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कप्तानी में इस अचानक बदलाव का कारण बताया है | उन्होंने कहा कि यह फैसला 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि शुभमन गिल को बतौर कप्तान पर्याप्त समय मिल सके | गिल, जो पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं, अब सीमित ओवरों के इस फॉर्मेट की भी अगुवाई करेंगे |
दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल हैं | अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी युवा कप्तान गिल के नेतृत्व में खेलते हुए दिखेंगे | यह एक ऐसा दृश्य होगा जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है |
रोहित के फैंस इस फैसले से हताश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं, इसे एक ‘युग का अंत’ बता रहे हैं | वे हिटमैन को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए धन्यवाद दे रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई पर इस स्थिति को बेहतर तरीके से न संभालने का आरोप भी लगा रहे हैं | यह फैसला साबित करता है कि टीम इंडिया अब युवा रक्त पर भरोसा करते हुए, भविष्य की ओर देख रही है | लेकिन क्या शुभमन गिल इस भारी दबाव को झेल पाएंगे? और क्या रोहित-कोहली की उपस्थिति में टीम की गति बरकरार रह पाएगी?



