terar list me lorens gaing kanada sarkar ne kaha bharat me murder aur eksatorshan me shamil

टेरर लिस्ट में लॉरेंस गैंग, कनाडाई सरकार ने कहा — भारत में मर्डर व एक्सटॉर्शन में शामिल

भारत में हत्या और वसूली से आतंक फैलाने वाले लॉरेंस गैंग पर कनाडा ने अब तक का सबसे बड़ा प्रहार किया है! जस्टिन ट्रूडो सरकार ने लॉरेंस गैंग को एक ‘आतंकी संगठन’ घोषित कर दिया है, जिसके बाद गैंग के साम्राज्य में भूचाल आ गया है |

इस फैसले का मतलब है- कनाडा में मौजूद गैंग की हर संपत्ति जब्त होगी, सारे बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे और गैंग से जुड़ा हर शख्स अपराधी माना जाएगा | कनाडा ने साफ कहा है कि यह गैंग वहां बसे भारतीय समुदाय में खौफ फैला रहा था और अब आतंक का कोई स्थान नहीं है |

लेकिन रुकिए! सवाल यह है कि जो काम भारत में नहीं हुआ, वो कनाडा ने क्यों और कैसे कर दिया? क्या यह सिर्फ कनाडा में बसे भारतीयों को बचाने की कोशिश है या इसके पीछे कोई बड़ा अंतर्राष्ट्रीय दबाव है? इस फैसले के बाद अब गैंग के भारत में मौजूद गुर्गों और उनके आकाओं का क्या होगा? क्या कनाडा के इस कदम के बाद अब भारत में भी लॉरेंस गैंग के अंत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *