एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद मैदान का तनाव अब कोर्टरूम तक पहुंच गया है | पाकिस्तानी खिलाड़ियों, हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान, पर लगे गंभीर आरोपों के बाद आईसीसी ने उन्हें तलब किया है | ये दोनों खिलाड़ी अपने भड़काऊ हाव-भाव और विवादास्पद जश्न के कारण सुर्खियों में हैं, जिसकी बीसीसीआई ने आधिकारिक शिकायत की है |
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर भारतीय सेना की कार्रवाई का मज़ाक उड़ाने और भारतीय ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को गाली देने का आरोप है | वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपने अर्धशतक का जश्न “गन सेलिबेशन” के साथ मनाया, जिसे लेकर काफी आलोचना हुई | इन हरकतों ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है |
आईसीसी के सामने अब इन खिलाड़ियों को अपने व्यवहार का बचाव करना होगा | अगर वे अपनी सफाई नहीं दे पाए तो उन पर बैन भी लग सकता है | खुद साहिबजादा फरहान ने मैच के बाद कहा था कि उन्हें अपने जश्न पर कोई पछतावा नहीं है |
इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज की | यादव पर 14 सितंबर के मैच में “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र करने और पहलगाम आतंकवादी हमले का उल्लेख करने का आरोप है |
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी इस विवाद को हवा दी, जब उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का इशारा था | यह इशारा रऊफ की हरकत से मिलता-जुलता था | नकवी का यह कदम एसीसी के निष्पक्षता पर सवाल उठा रहा है |
अब सबकी निगाहें आईसीसी की सुनवाई पर टिकी हैं | क्या हारिस रऊफ और फरहान को सजा मिलेगी? क्या सूर्यकुमार यादव को भी परिणाम भुगतना पड़ेगा? और क्या एसीसी चेयरमैन नकवी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी? इन सवालों के जवाब जल्द ही मिलेंगे, और इस पूरे मामले पर क्रिकेट जगत की उत्सुकता चरम पर है |



