30 sal purana record tuta 1 din me 51000 gadiya biki

30 साल पुराना रिकॉर्ड टुटा, 1 दिन में 51,000 गाड़ियां बिकीं, सुनामी की तरह आये ग्राहक

एक दिन में 51,000 गाड़ियां बिकीं, जी हाँ शोरूम में ऐसी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई! देश की टॉप-3 कार कंपनियों ने नवरात्रि के पहले ही दिन 51,000 से ज़्यादा गाड़ियां बेचकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है | मारुति, हुंडई और टाटा के शोरूम में ग्राहकों की ऐसी सुनामी आई कि 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला! वजह? GST घटने से गाड़ियों के दाम 4 साल पुराने लेवल पर आ गए हैं और ऊपर से मिल रहा है बंपर फेस्टिव डिस्काउंट!

GST में कटौती और कंपनियों का बंपर डिस्काउंट, जिससे कारों के दाम 4 साल पुराने लेवल पर आ गए | मारुति ने 30 साल में पहली बार एक दिन में 30,000 गाड़ियां बेचीं, तो टाटा ने भी 10,000 कारों की डिलीवरी का करिश्मा कर दिखाया | लेकिन रुकिए! क्या ये सिर्फ त्योहार और सस्ती कीमतों का कमाल है, या पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है?

खुलासा ये हुआ है कि कंपनियों पर अपनी बिक्री बढ़ाने का जबरदस्त दबाव था, क्योंकि उनके पास 56 दिनों का भारी-भरकम स्टॉक जमा हो गया था | क्या यह रिकॉर्डतोड़ बिक्री इसी स्टॉक को निकालने का एक बड़ा खेल है? क्या डिस्काउंट खत्म होते ही ये तूफ़ान थम जाएगा? यह चमकती हुई सेल्स के पीछे की असली सच्चाई क्या है, यह सवाल अब हर किसी के ज़हन में है | क्या यह एक स्थायी तेजी की शुरुआत है या सिर्फ एक अस्थायी बुलबुला? इसका जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *